चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला खूब बोला। ऐसा बोला कि उसका शोर स्टेडियम में खूब सुनाई दिया। उन्होंने अपने बल्ले से 56 गेंदों का सामना कर तूफानी शतक ठोक डाला। उन्होंने इस शतक को बनाकर वह कमाल कर दिया, जो खुद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं कर पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स टॉस नहीं जीत पाई थी। उसने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें उनका अजिंक्य रहाणे जल्दी ही आउट हो गए। रुतुराज गायकवाड़ एक साइड में डटे रहे। उन्होंने तेज बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में ही अपना अर्ध शतक पूरा कर दिया। उसके बाद तो रुतुराज ने लखनऊ के गेंदबाजों को पीटना शुरू किया। उन्होंने महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया।