मंगलसूत्र’ पर मध्यप्रदेश में सियासी ‘महाभारत’

 ‘

2024 की सियासी लड़ाई मध्यप्रदेश में मंगलसूत्र पर आ गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी के मंगलसूत्र को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंगलसूत्र को लेकर ऐसी बात कह दी है कि कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस ने प्रहलाद पटेल से बयान पर तुरंत माफी मांगने की बात कही है। मंगलसूत्र को लेकर चल रही बयानबाजी से ऐसा लग रहा है जैसे मध्यप्रदेश में मंगलसूत्र पर सियासी ‘महाभारत’ चल रप्रहलाद पटेल ने बिना नाम लिए कही बड़ी बात



मीडिया से बात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि आज वो लोग मंगलसूत्र की बातें कर रहे हैं जिन्होंने मंगलसूत्र ही नहीं पहना। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। बता दें कि इससे पहले सीएम मोहन यादव ने भी शनिवार को चुनावी सभा के दौरान प्रियंका गांधी के मंगलसूत्र न पहनने की बात कही थी। जिससे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया था।ही है।

Previous Post Next Post