ऑलराउंडर राशिद खान और खब्बू बल्लेबाज डेविड मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटंस (GT) को चार रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली आठ अंक के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं गुजरात एक स्थान खिसकर सतवे नंबर पर आ गया है। गुजरात के भी 8 अंक हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 225 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना सकती। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए। सुदर्शन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 39 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन सिक्स और छह चौके लगाए।