उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सासंद की अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। भाजपा ने इस बार 2024 के चुनाव में सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर अनूप वाल्मिकी को प्रत्याशी बनाया है।
राजवीर दिलेर ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट से जीत दर्ज की थी। राजवीर दिलेर के पिता भी हाथरस सीट से सांसद रह चुके थे। राजवीर की मौत से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे राजवीर सिंह
बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। अलीगढ़ के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की मौत के बाद परिजन अलीगढ़ आवास पर उनका शव लेकर पहुंचे। वह अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के बृज विहार, एडीए कॉलोनी में रहते थे।