वोट के लिए नेता भूले मर्यादा

 

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए राजनीतिक दल दम भर रहे हैं। इसके लिए प्रचार अभियान चरम पर है। वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए के लिए पक्ष और विपक्ष के नेता आरोप-प्रत्यारोप करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस दौरान कुछ नेता शब्दों की मर्यादा लांघते हुए भड़काऊ बयान भी दे रहे हैं।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। बुलढाणा में एक चुनावी सभा में सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे के ‘नीच’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए शिंदे ने कहा, “एक आम मजदूर का सीएम बनना उन्हें हजम नहीं हो रहा है।”

Previous Post Next Post