महिदपुर किले के समीप रावल घाट पर शिप्रा नदी में गुरुवार को तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं व एक नाबलिग शामिल है। बताया जा रहा है कि घाट पर बनी सीढ़ियों पर जाने के दौरान एक महिला का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई, उसे बचाने के चक्कर में दूसरी महिला व नाबालिग भी डूब गए।
टीआइ राजवीरसिंह ने बताया कि गुरुवार को एक परिवार के लोग किले पर घूमने गए थे। जहां शिप्रा नदी पर बने रावल घाट पर एक महिला गई थी। उसका पैर घाट पर बनी सीढ़ियों से फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। महिला ने शोर मचाया तो दूसरी महिला उसे बचाने पहुंची। वह भी नदी में डूब गई। दोनों महिलाओं को बचाने गए एक नाबालिग की भी नदी में डूबने से मौत हो गई।