इंदौर-उज्जैन समेत 6 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

 

बादल छंटने के कारण गुरुवार को सूरज के तेवर सुबह से ही तीखे रहे, जिसके चलते प्रदेश के 21 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उसके पार चला गया। सबसे अधिक 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। राजधानी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो इस माह का सबसे अधिक रहा।



सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सिवनी में तीन एवं उज्जैन में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बनी छह मौसम प्रणालियों के असर से शुक्रवार को दोपहर के बाद मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।

Previous Post Next Post