लखनऊ ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 48वें मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर सीजन की छठी जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। दूसरी ओर हार के बाद मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी कम हो गई है। एक लो स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। 145 रन के लक्ष्य का लखनऊ सुपरजायंट्स ने 6 विकेट गंवाकर 4 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।


इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा को मोहसिन खान ने 4 के स्कोर पर ही चलता किया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 10, तिलक वर्मा 7 और कप्तान हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले जल्दी जल्दी आउट हो गए। ईशान किशन ने एक छोर संभाले रखा लेकिन 80 के स्कोर पर वह भी 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और मुंबई ने आधी टीम को गंवा दिया।

Previous Post Next Post