भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को टीम को कप्तान बनाया गया तो हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। कुलदीप और युजवेंद्र चहल को भी चुना गया है। लेकिन 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको टीम में जगह नहीं मिली हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने को दावेदार माने जा रहे थे।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इन खिलाड़ियों का टूटा सपना
टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद लगाए बैठे इन 5 खिलाड़ियों का सपना मंगलवार को टूट गया, जब बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान किया। इसमें लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल, तेज गेंदबाज मयंक यादव और स्पिनर रवि विश्नोई को जगह नहीं मिली। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है।

