दिग्विजय ने जारी किया कांग्रेस का गारंटी कार्ड

 

राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्वजय सिंह बुधवार को राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आवन कस्बे में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गारंटी कार्ड की जानकारी होने का जनता से सवाल किया। साथ ही कहा कि जिसे न हो हाथ उठाकर बताए।


इसी बीच मंच पर बैठे अनुज व चांचौड़ा के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने हाथ उठाकर गारंटी कार्ड की जानकारी न होने की बात कही। यह सुनते ही दिग्विजय सिंह चौक गए। इसके बाद उन्होंने गारंटी कार्ड मंगवाकर अपने छोटे भाई को दिया और पढ़ने की सलाह दी।

Previous Post Next Post