बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की


  बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की। उन्‍होंने यह फैसला भारत के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पहले लिया है। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देता है तो वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहेंगे। 


हालाँकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड-बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा कि बोर्ड शाकिब को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है। शाकिब शेख हसीना सरकार के दौरान संसद के सदस्य थे, जिसे छात्रों द्वारा किये गये प्रदर्शन के बाद सरकार को बर्खास्‍त कर दिया गया था।

Previous Post Next Post