छात्र छुट्टियों को बर्बाद न करें, कुछ नया सीखें - पीएम नरेन्द्र मोदी

 छात्र छुट्टियों को बर्बाद न करें, कुछ नया सीखें - पीएम नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को संबोधित किया। यह मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड है। पीएम मोदी आज कार्यक्रम में हिंदू नववर्ष की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज इस पावन दिन पर आपसे बात करने का मौका मिमला है।


प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में नववर्ष सहित अलग-अलग पर्वों के बधाई संदेश पढ़कर सुनाए। यह सभी संदेश उन्हें देश के अलग-अलग इलाकों के लोगों ने उन्हें भेजे हैं। पीएम ने छात्रों को गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया सीखने को कहा। जिससे उनका ज्ञान और बढ़ सके।

आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है और आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की जबरदस्त धूम दिखेगी। यानी ये पूरा महीना त्योहारों का है। मैं देश के लोगों को इन त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

मैं आज आपसे माय-भारत के उस खास कैलेंडर की भी चर्चा करना चाहूंगा, जिसे इस समर विकेशन के लिए तैयार किया गया है। मैं इस कैलेंडर से कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूं।


Previous Post Next Post