भारत में पर्याप्त संख्‍या में मूवी स्क्रीन नहीं हैं: आमिर खान

 भारत में पर्याप्त संख्‍या में मूवी स्क्रीन नहीं हैं: आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि भारत में पर्याप्त संख्‍या में मूवी स्क्रीन नहीं हैं। वे आज मुंबई में वेव्स शिखर सम्मेलन के दौरान एक पैनल चर्चा को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि देश में केवल दो प्रतिशत आबादी लगभग तीन करोड़ लोग ही सिनेमाघरों में फिल्में देखने पहुंचते हैं।


आमिर खान ने कहा कि भारत में केवल 9 हजार 200 सिनेमाघर हैं, जबकि बहुत कम आबादी वाले देश अमरीका में 40 हजार और चीन में 90 हजार स्क्रीन उपलब्‍ध हैं।

उन्‍होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत के फिल्म व्यवसाय मॉडल में बहुत कुछ किया जाना शेष है और सिनेमाघरों में फिल्‍म के रिलीज होने तथा ओटीटी पर रिलीज के बीच लंबी प्रतीक्षा अवधि होनी चाहिए।

आमिर खान ने देश को मीडिया और मनोरंजन में अग्रणी बनाने में मदद करने के लिए वेव्स की सराहना की। फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कहा कि वेव्स ने एक ऐसा अवसर प्रस्तुत किया है, जो भारतीय सिनेमा को पहले कभी नहीं मिला और इसने दुनिया का ध्यान भारत की तरफ आकृष्‍ट किया है।

Previous Post Next Post