राजधानी भोपाल के आबकारी विभाग की शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई*

 *राजधानी भोपाल के आबकारी विभाग की शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई*



आबकारी विभाग के ठेके 1 अप्रैल 2025 से भोपाल एवं भोपाल के आसपास के सभी जिलों के ठेकों में परिवर्तन होने से वर्ष 24 और 25 के लाइसेंसेओं के द्वारा मदिरा की दुकानों में संग्रहित मदिरा स्टॉक को सस्ती दरों में बेचे जाने से सुरेश पटेल नाम का अवैध शराब विक्रेता ग्राहकों की डिमांड के आधार पर विदेशी मदिरा के अलग-अलग ब्रांड की बोतलों को इकट्ठा कर होम डिलीवरी कर रहा है जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी फिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आपकारी टीम भोपाल के द्वारा दिनांक 28.4.2025 को खजूरी कला पिपलानी क्षेत्र में सुरेश पाटिल के मकान की समक्ष गवाहन विधि वक्त तलाशी लेने पर उसके पास से 1100 बल्क लीटर विदेशी मुद्रा बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एवं धारा 342 का प्रकरण संबंधित प्रभारी अधिकारी श्रीमती सीमा काशी के द्वारा मामला दर्ज किया गया

Previous Post Next Post