प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मधुबनी से 13 हजार 480 करोड़ रूपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और आधारशिला रखी। वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने 870 करोड़ रूपए की लागत वाली रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया और चार रेलगाड़ियों को झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रेपिड रेल तथा सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश में दूसरी नमो भारत रेलगाड़ी है, वहीं अमृत भारत की तीसरी रेल सेवा शुरू की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर से सहरसा के बीच चलाए जाने के लिए दो पैसेंजर रेलगाडि़यों को भी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सुपौल से पिपरा, हसनपुर से बिथान और खगडि़या से अलौली के बीच रेल लाइनों का उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को सौंपा। यह सभी परियोजनाएं क्षेत्र में रेल संपर्क सेवा को बेहतर बनाएंगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
हमारे संवाददाता ने जयनगर से पटना तक शुरू की गई नमो भारत रैपिड रेल से यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों से बात की। उन्होंने नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और नमो भारत रेल की यात्री सुविधाओं और सुरक्षा सुविधाओं की सराहना की।