The Family Man एक्टर Rohit Basfore का संदिग्ध हालात में निधन

 The Family Man एक्टर Rohit Basfore का संदिग्ध हालात में निधन

‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर रोहित बासफोर के आकस्मिक निधन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी लाश संदिग्ध हालात में असम के गरभंगा जंगल में बरामद हुई है। ऐसे में एक्टर की मौत की वजह को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।


 रोहित बासफोर की पहचान वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ में उनके किरदार के चलते बनी थी। अब उनके इस तरह अचानक दुनिया छोड़ जाने से उनके फैन्स, सह-कलाकार और जानने वाले बेहद दुखी हैं।

परिवार ने हत्या की आशंका जताई

रोहित बासफोर की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। घर वालों का कहना है कि यह साधारण हादसा नहीं है।

Previous Post Next Post