एमपी में 1 जून से लागू हो रहा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम
मध्य प्रदेश में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली यानी पीडीएस सिस्टम को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए 1 जून 2025 से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि पहले ये सिस्टम 1 मई से लागू होने वाला था, लेकिन ई-केवाईसी का काम पूरा न हो पाने के चलते इस व्यवस्था को एक माह बढ़ाकर एक जून किया गया था।
मध्य प्रदेश में सरकारी राशन लेने वाले 87 फीसदी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। 31 मई तक बचे हुए उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरा कर लेने का टारगेट सेट किया गया है। ई-केवाईसी के लिए यही अंतिम तिथि भी निर्धारित है।
इस प्रणाली के लागू होने के बाद केंद्र सीधे मॉनिटरिंग कर सकेगा। स्मार्ट पीडीएस के तहत पारदर्शिता को बढ़ाया जा रहा है, ताकि सभी राज्यों में खाद्यान्न वितरण को लेकर एक जैसी स्थिति रहे।
इस प्रणाली के लागू होने के बाद केंद्र सीधे मॉनिटरिंग कर सकेगा। स्मार्ट पीडीएस के तहत पारदर्शिता को बढ़ाया जा रहा है, ताकि सभी राज्यों में खाद्यान्न वितरण को लेकर एक जैसी स्थिति रहे।