मध्‍य प्रदेश में इंदौर समेत 15 जिलों में संडे को जोरदार बारिश की संभावना

 मध्‍य प्रदेश में इंदौर समेत 15 जिलों में संडे को जोरदार बारिश की संभावना



अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से हवा के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैतूल में 17, नौगांव में पांच, सीधी में एक और गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। किसी भी जिले में लू का प्रभाव नहीं रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांर्ढुना जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।


इस दौरान सबसे अधिक 43 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से नीमच में हवा चली।

उमरिया में गर्म रात रही। वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।


इस चक्रवात से पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिमी बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होते हुए बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है।



Previous Post Next Post