27 एयरपोर्ट बंद, मुंबई-दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइटें रद्द

 27 एयरपोर्ट बंद, मुंबई-दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइटें रद्द

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ रहे रिश्तों के बीच सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी करके 27 हवाईअड्डों पर उड़ानों का संचालन रोक दिया है। ग्वालियर, श्रीनगर समेत देश के कई हवाईअड्डों से उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। विमान व लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर घरेलू उड़ान सेवाओं पर पड़ा है।


एमपी के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर दूसरे दिन गुरुवार को भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की उड़ानें निरस्त रहीं। पहले दिन 7 मई को ग्वालियर आने और जाने वाले 800 यात्री भी उड़ान रद्द होने की वजह से सफर नहीं कर सके थे। इन यात्रियों को रिफंड कर दिया गया है। अब सभी विमान यात्रियों को ट्रेन या अन्य साधनों से सफर करना पड़ा, जबकि कई को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ रही है।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार 9 मई को भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की लाइट रद्द रहेगी। इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गई है। इन लाइट से लगभग हर दिन 900 के आसपास यात्री सफर करते हैं। लाइट के कैंसिल होते ही सभी यात्रियों को मैसेज कर दिया जाता है। जिससे यात्री अपने हिसाब से दूसरे शहर तक आ जा रहे है।

Previous Post Next Post