86 घंटे और 55 मिनट तक संघर्ष, सीजफायर के चार घंटे बाद पलटा पाकिस्तान

 86 घंटे और 55 मिनट तक संघर्ष, सीजफायर के चार घंटे बाद पलटा पाकिस्तान


भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले जबरदस्त संघर्ष के बाद शनिवार शाम दोनों देशों ने आपसी सहमति से गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का एलान किया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद सीमा पर हुए धमाकों और ड्रोन की गतिविधियों ने पाकिस्तान के इरादों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शाम 6 बजे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य ऑपरेशन रोक दिए गए हैं।

दोनों देशों के संघर्ष विराम एलान से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया और पूरा श्रेय लेने का प्रयास किया। जबकि भारत ने साफ शब्दों में कहा कि- ये संघर्ष विराम सिर्फ दो देशों के बीच बातचीत के बाद लिया गया है। लेकिन रात करीब 11 बजे विदेश सचिव विक्रम मिस्री को दोबारा प्रेस वार्ता कर यह बताना पड़ा कि पाकिस्तान ने शाम होते-होते संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया और भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया।

बीते चार दिन की झड़प कई दशकों में भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे खतरनाक टकराव रही। आशंका थी कि यह तनाव कहीं बड़ी सैन्य जंग में न बदल जाए। बता दें कि, भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने लड़ाकू विमानों, ड्रोन और मिसाइलों से भारत के सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आठ सैन्य ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर भारी नुकसान पहुंचाया।

संघर्ष विराम पर भी बना संदेह

हालांकि दोनों देशों के ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स’ (डीजीएमओ) के बीच बात कर यह तय हुआ कि शाम पांच बजे से दोनों देश जमीनी, हवाई और समुद्री सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोक देंगे। लेकिन शाम होते-होते पंजाब, गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे जाने की खबरें आईं, इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में धमाकों की कई आवाजें भी सुनी गईं। भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की आड़ में फिर से उकसावे वाली हरकतें शुरू कर दी हैं। हालांकि, भारत ने फिलहाल कोई बड़ा जवाबी हमला नहीं किया, ताकि हालात और न बिगड़ें। वहीं पाकिस्तान की इस हरकत से संघर्ष विराम पर संशय बना हुआ है।

Previous Post Next Post