महंगाई से मुकाबला करना है, तो बचत और निवेश का अंतर समझना जरूरी

 महंगाई से मुकाबला करना है, तो बचत और निवेश का अंतर समझना जरूरी

सामान्यत: आमजन बचत (Savings) को ही निवेश (Investment) मान लेते हैं, लेकिन निवेश और बचत दोनों में बहुत अंतर है। अगर आप सोच रहे हैं कि बचत करके पूंजी बना लेंगे तो आप गलत हैं। आज के समय में सिर्फ बचत से पूंजी बनाना लगभग असंभव है।


बचत के परंपरागत माध्यम जैसे पोस्ट ऑफिस योजना, बैंक में बचत खाता इत्यादि होते हैं। इन सभी में कोई जोखिम नहीं होता, लेकिन इन सभी में आज की महंगाई के मुकाबले रिटर्न नहीं मिलता है।

बचत का समझदारी पूर्वक निवेश करना जरूरी

यह बात सही है कि आप इन परंपरागत माध्यमों से पैसा बचाकर इकट्ठा तो कर सकते हो लेकिन वह इतना नहीं हो सकता कि आप आज की महंगाई से मुकाबला कर सकें।

समय के साथ बढ़ती महंगाई आपके पास बचत का मूल्य भी घटा देती है। ऐसी स्थिति में बचत करते हुए उसे निवेश यानी उसका इंवेस्टमेंट करना भी जरुरी है। इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

इसके लिए धैर्य के साथ प्लानिंग बनाना जरूरी है। इंवेस्टमेंट शेयर्स, कार्पोरेट बांड, म्युचुअल फंड, एसआइपी, ईटीएफ में किया जा सकता है। इनमें बाजार से जुड़ा जोखिम रहता है लेकिन यह बात समझ लें कि लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश आपकी बचत पर अच्छा रिटर्न देता है।

हमें हमेशा भविष्य की जरुरत को ध्यान रखकर बचत को निवेश में लगाना चाहिए। निवेश के बाद कम अवधि में ही पैसा वापस निकाल लेना सही नहीं होता है। यह बात हमेशा के लिए याद रखें कि केवल बचत से बड़ी पूंजी बनाना संभव नहीं है। विशेषज्ञ की सलाह लेकर निवेश की अच्छी प्लानिंग करें।

मिश्रित रूप से बांटकर अलग-अलग माध्यमों में निवेश करते हुए आप न सिर्फ भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि अपनी सुविधाओं और सपनों को भी धरातल पर उतार सकते हैं।


Previous Post Next Post