PM मोदी ने सैनिकों का हौसला बढ़ाया, भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयर फोर्स स्टेशन (Adampur Airbase) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना (Air Force) के जवानों और सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने सैनिकों की बहादुरी, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा, “भारत अपने सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।”
आदमपुर एयरबेस, जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा है, हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत अहम भूमिका में रहा। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। पीएम मोदी ने जवानों के साथ बातचीत के दौरान उनकी वीरता और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा, “आपके साहस और बलिदान की वजह से ही देश सुरक्षित है। आप देश की शान हैं।”
प्रधानमंत्री ने वायुसेना कर्मियों से ऑपरेशन सिंदूर और हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ अनौपचारिक बातचीत भी की और उनके परिवारों का हालचाल पूछा। पीएम ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि भारत की सेना हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और देश की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने अपने दौरे के बारे में लिखा, “आज सुबह मैं आदमपुर एएफएस गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। यह एक विशेष अनुभव था। हमारे सशस्त्र बलों के साहस, दृढ़ता और निडरता के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा।”