नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में शांति स्थापित करने और नक्सलियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सफल नक्सलरोधी अभियान के बाद गृह मंत्री अमित शाह का सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों की सफलता दर्शाती है कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कल कहा था कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कुर्रेगुट्टा पर्वतीय क्षेत्र में एक व्यापक अभियान में 31 नक्सलवादियों को मार गिराया। उन्होंने अब तक के इस सबसे बड़े अभियान को अगले वर्ष 31 मार्च तक नक्सल मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में ऐतिहासिक सफलता बताया। श्री शाह ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और पहाड़ी क्षेत्र की कठिन चुनौतियों के बावजूद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, विशेष कार्यबल और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले, कल बीजापुर में संवाददाता सम्मेलन में सी.आर.पी.एफ. के महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि यह अभियान 21 दिन तक जारी रहा।