पिता ने शराब पीने के पैसे नहीं दिए... बेटे ने कर दी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

 *पिता ने शराब पीने के पैसे नहीं दिए... बेटे ने कर दी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत*



*अजब गजब मध्य प्रदेश का एक ओर किस्सा आया सामने*


एक बेटे ने अपने ही पिता के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत कर दी... यह अजीबोगरीब शिकायत मैहर जिले के विकासखंड अमरपाटन में रहने वाले अमित कुमार द्विवेदी ने की है... अमित ने उस वक्त ''181'' नम्बर घुमा दिया जब उसके सरकारी शिक्षक पिता ने उसे शराब पीने के पैसे नहीं दिए... जब यह शिकायत संबंधित अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने भी माथा ठोक लिया और जैसे-तेसे मामले को निपटारा किया... मीडियाई खबरों की मानें तो अमित ने अपने शिक्षक पिता की शिकायत करते हुए कहा कि वे ग्राम त्योन्धरा के रुनवा स्थित विद्यालय में पदस्थ हैं और वे विद्यालय में पढ़ाने नहीं आते... अधिकारियों ने जब अमित के पिता कालेश्वर द्विवेदी से बात की तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी तो स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है तो पढ़ाने जाने का प्रश्न ही नहीं उठता... वहीं अधिकारी तब भौंचक रह गए जब उन्हें पता चला कि मेरे बेटे ने यह झूठी शिकायत इसलिए की क्योंकि वह शराबी है और मैंने उसे शराब पीने के पैसे नहीं दिए... इस पर जिम्मेदारों ने पिता के साथ बेटे को भी समझाया और शिकायत वापस लेने को कहा..!

Previous Post Next Post