मलाजकुडूम जलप्रपात में फिर हादसा

 मलाजकुडूम जलप्रपात में फिर हादसा

 जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर मलांजकुड़ुम जलप्रपात में एक बार फिर हादसा हो गया है। रायपुर से घूमने आए युवक गोपाल चंद्राकर की जलप्रपात की ऊंचाई से गिरने पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को वह अपने 5 दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने आया था।



इसी दौरान वह डेंजर जोन में चला गया और चिकने पत्थर में पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा। युवक के दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू नहीं हो सका। रविवार सुबह नगर सेना और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर युवक का शव बरामद किया।


गौरतलब है कि मलांजकुड़ुम जलप्रपात में हर साल हादसे होते आ रहे हैं, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं। 2022 में भी यहां दो युवकों की मौत हो चुकी थी। लगातार हो रहे हादसों ने पर्यटन स्थलों की बदइंतजामी और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Previous Post Next Post