मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया एमपीसीए की पहली बड़ी बैठक के लिए इंदौर आ रहे हैं। वे गुरुवार को इंदौर पहुंचेंगे, जहां अगले महीने यहां आयोजित होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों का बारीकी से जायजा लेंगे। इस बैठक में एमपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और महिला विश्व कप के आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा की जाएगी। यह बैठक महाआर्यमन सिंधिया के अध्यक्ष पद संभालने के बाद इंदौर में उनकी पहली महत्त्वपूर्ण बैठक होगी।
28 वर्षों बाद महिला विश्व कप की मेजबानी
इंदौर को महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी के लिए करीब 28 वर्षों बाद फिर मौका मिला है। पिछली बार 1997 में नेहरू स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता हुई थी। इस बार इंदौर को कुल पांच मैचों की मेजबानी सौंपी गई है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। एमपीसीए ने टिकटों की कीमतें बहुत किफायती रखी हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस आयोजन का आनंद ले सकें।
महिला विश्व कप का आयोजन और पहला मैच
पहला मैच 1 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। टिकटों की कीमत न्यूनतम 100 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 525 रुपये तक रखी गई है। एमपीसीए ने स्टेडियम की लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाओं का भी नवीनतम सुधार किया है ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को सर्वोत्तम अनुभव मिल सके।
महाआर्यमन सिंधिया का एमपीसीए में नया अध्याय
महाआर्यमन सिंधिया 29 वर्ष की उम्र में एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं। उन्हें निर्विरोध रूप से इस पद पर चुना गया है। महाआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन में सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके पूर्वजों में उनके दादा स्व. माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। महाआर्यमन ने अपने जनरल मीटिंग में बताया कि उनका लक्ष्य प्रदेश में क्रिकेट के विकास और महिला क्रिकेट को मजबूत बनाना है।
तैयारियों का विस्तृत जायजा
एमपीसीए ने महिला विश्व कप के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत स्टेडियम में नई फ्लडलाइटिंग, सुविधाजनक टॉयलेट्स, सीनेटिंग व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा, एमपीसीए का उद्देश्य इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए दर्शकों के लिए आसान टिकट उपलब्ध कराना और मैचों के दौरान पूरी क्षमता से आयोजन करना है। देश भर के कुल 28 मैचों में इंदौर की पांच मुकाबले अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।
यह आयोजन न केवल इंदौर को खेल क्षेत्र में प्रमुखता देगा, बल्कि महिला क्रिकेट के प्रति लोगों की जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ावा देगा। महाआर्यमन सिंधिया के नेतृत्व में एमपीसीए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, जिससे इंदौर और मध्य प्रदेश का नाम खेल मानचित्र पर चमकेगा।

