भोपाल(नप्र)। गायत्री परिवार की श्रद्धा संवर्धन ग्राम तिथि यात्रा अखिल विश्व गायत्री परिवार की 27 जनवरी से प्रारंभ हुई थी, जो निरंतर चल रही है। इसके तहत लोगों को नशा न करने का संदेश दिया जा रहा है। अखंड दीप मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन यात्रा गांव-गांव में जन जागरण कर रही है। शुक्रवार को यात्रा भोपाल जिले के पास के ग्राम हरई से प्रारंभ होकर ग्राम दिवटिया ,हिरानिया औबेदुल्लागंज, प्रेम तालाब मडकांसिया होते हुए नानाखेड़ी में ग्राम तीर्थ दीप महायज्ञ के माध्यम से व्यसन से दूर न करने का साथ में रचनात्मक अभियानों में जैसे ग्राम स्वच्छता, स्वास्थ्य और नारी शिक्षा के बारे में समझाया। नशा न करने का संकल्प दिलाया गया।
गायत्री परिवार की श्रद्धा संवर्धन ग्राम यात्रा में दिया जा रहा नशा न करने का संदेश
भोपाल(नप्र)। गायत्री परिवार की श्रद्धा संवर्धन ग्राम तिथि यात्रा अखिल विश्व गायत्री परिवार की 27 जनवरी से प्रारंभ हुई थी, जो निरंतर चल रही है। इसके तहत लोगों को नशा न करने का संदेश दिया जा रहा है। अखंड दीप मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन यात्रा गांव-गांव में जन जागरण कर रही है। शुक्रवार को यात्रा भोपाल जिले के पास के ग्राम हरई से प्रारंभ होकर ग्राम दिवटिया ,हिरानिया औबेदुल्लागंज, प्रेम तालाब मडकांसिया होते हुए नानाखेड़ी में ग्राम तीर्थ दीप महायज्ञ के माध्यम से व्यसन से दूर न करने का साथ में रचनात्मक अभियानों में जैसे ग्राम स्वच्छता, स्वास्थ्य और नारी शिक्षा के बारे में समझाया। नशा न करने का संकल्प दिलाया गया।