मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा ग्रुप-2 सबग्रुप-4 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के इस आदेश के बाद प्रतीक्षारत 9 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की जॉइनिंग का रास्ता खुल गया है।
एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में कथित धांधली के आरोप लगाए गए और इसपर जमकर हंगामा हुआ। प्रदेशभर में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। इसके बाद सरकार ने एक जांच आयोग का गठन किया था। इस आयोग ने जांच के बाद अब क्लीनचिट दे दी है जिसके बाद सरकार ने चयनित अभ्यर्थियों की नियक्ति के आदेश दे दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित ग्रुप-2 सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही की जाए।