हॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता बर्नार्ड हिल अब इस दुनिया में नही रहे। बर्नार्ड हिल ने साल 1997 में रिलीज हुई ‘टाइटैनिक’ मूवी में कैप्टन एडवर्ड जॉन स्मिथ की भूमिका से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस फिल्म को ना सिर्फ विदेशों में बल्कि भारत में भी काफी पसंद किया जाता है।