पिपरिया।इलाक़े में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता विवादों से जूझ रहे है।ताजा मामला गणेश उत्सव समिति से जुड़ा हुआ है।समिति की गणेश शोभायात्रा में आने को लेकर भाजपा पार्षद एवं भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष के बीच मारपीट हो गई।मामला थाने तक जा पहुँचा चूँकि दोनों नेता सत्ताधारी दल के थे।इसके चलते पुलिस ने काउंटर केस बना कर अपना पीछा छुड़ा लिया।पुलिस डीएसआर रिपोर्ट के अनुसार पवन कहार जो की भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने सुभाष वार्ड पार्षद गीतेन्द्र साहू के ख़िलाफ़ एफ़आईआर करते हुए बताया है कि पार्षद ने अपना रौब दिखाते हुए मेरे साथ मारपीट की है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्षद साहू ने पवन कहार के गाल में काट दिया जिससे उसका खून तक निकल गया।पवन कहार की रिपोर्ट पर 342/25, 296/1, 115,351(3)बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।सुभाष वार्ड पार्षद जितेंद्र साहू की रिपोर्ट पर पवन कहार उसके भाई दिनेश कहार के ख़िलाफ़ मारपीट करने की धारा 341/25, 296,115(2)351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।चूँकि मामला सत्ताधारीयो से जुड़ा था इसके चलते ही स्थानीय पुलिस ने मीडिया ग्रुप में इन दोनों घटनाओं की जानकारी साँझा नहीं की है।