‘नौका तिरंगा यात्रा’ में सीएम डॉ. मोहन यादव ने की नई सौगात की घोषणा

 ‘नौका तिरंगा यात्रा’ में सीएम डॉ. मोहन यादव ने की नई सौगात की घोषणा

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के बोट क्लब में आयोजित ‘नौका तिरंगा यात्रा’ में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि कश्मीर की तर्ज पर अब भोपाल के बड़े तालाब में भी ‘शिकारा’ चलाए जाएंगे।



मुख्यमंत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं साथ ही वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर देशभक्ति के तराने भी गाए। इस इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी और विद्यार्थियों सहित कई लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए।


बोट क्लब पर निकली नौका तिरंगा यात्रा

भोपाल की शान बड़ा तालाब..आज उसका रंग ही निराला था। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज बोट क्लब में तिरंगे से सजी कई छोटी-बड़ी नावें तैरती नज़र आई। मौका था ‘नौका तिरंगा यात्रा’ का जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस तिरंगा यात्रा में 50 से अधिक बोट बड़े तालाब की लहरों पर तिरंगे के साथ थिरकती नज़र आई। 100 से अधिक वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बनें और विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ के माध्यम से देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की।


बड़े तालाब में चलेंगे ‘शिकारा’

इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल को जल्द एक नई सौगात मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की डल झील पर जिस तरह शिकारे तैरते हैं..उसी तर्ज पर अब भोपाल के बड़े तालाब में भी ‘शिकारा’ चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही शहरवासियों के साथ सैलानी भी यहां शिकारा की सवारी का आनंद ले सकेंगे।


इस कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में हमारी सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ और कठोर नीति को विश्व के सामने मजबूती से रखा है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज पूरा देश राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।


Previous Post Next Post