हांगकांग सिक्सेस में युवराज सिंह जैसा कारनामा

 हांगकांग सिक्सेस में युवराज सिंह जैसा कारनामा

हांगकांग सिक्सेस में कुवैत के खिलाफ पूल-सी मैच में पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए यासिन पटेल के एक ओवर में छह छक्के ठोक डाले। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 12 गेंद में 1 चौके और 8 छक्के संग 55 रन कूट डाले। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने कुवैत को 4 विकेट से हराया।



पाकिस्तान ने कुवैत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय किया था। मीत भावसार की ओर से 14 गेंदों में बनाए गए नाबाद 40 रन की बदौलत कुवैत ने निर्धारित 6 ओवर में 2 विकेट पर 123 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 124 रन बनाकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। पाकिस्तान को यह जीत आखिरी गेंद पर मिली।

रवि बोपारा के रिकॉर्ड की बराबरी की


अब्बास अफरीदी ने कुवैत के खिलाफ 8 छक्के लगाए। इस तरह उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक इनिंग में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। अब्बास अफरीदी ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रवि बोपारा, बांग्लादेश के जीशान आलम और नेपाल के राशिद खान की बराबरी की। वैसे इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक इनिंग में बतौर खिलाड़ी सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एडवर्ड जॉर्ज बर्नार्ड के नाम है, जिन्होंने 2024 में ओमान के खिलाफ नौ छक्के लगाए थे।

Previous Post Next Post